JDU अभियान समिति की बैठक के बाद मंत्री Vijay Chaudhary का बयान, कहा-`घटक दलों से तालमेल पर चर्चा हुई`
जेडीयू अभियान समिति की बैठक के बीच से निकले मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मीटिंग में ये चर्चा हुई की किस तरह से नीतीश कुमार ने काम किया है. उनकी उपलब्धियों को जनता को बस याद दिलाना है. वहीं हमारे घटक दलों से कैसे समन्वय बनाया जाए इस पर भी चर्चा हुई है. मंत्री विजय चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ईद, रामनवमी में शिक्षकों के प्रशिक्षण को लेकर निकली दो चिठ्ठीयों को लेकर कन्फूजन दूर की.