JDU अभियान समिति की बैठक के बाद मंत्री Vijay Chaudhary का बयान, कहा-`घटक दलों से तालमेल पर चर्चा हुई`

सौरभ झा Apr 09, 2024, 19:23 PM IST

जेडीयू अभियान समिति की बैठक के बीच से निकले मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मीटिंग में ये चर्चा हुई की किस तरह से नीतीश कुमार ने काम किया है. उनकी उपलब्धियों को जनता को बस याद दिलाना है. वहीं हमारे घटक दलों से कैसे समन्वय बनाया जाए इस पर भी चर्चा हुई है. मंत्री विजय चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ईद, रामनवमी में शिक्षकों के प्रशिक्षण को लेकर निकली दो चिठ्ठीयों को लेकर कन्फूजन दूर की.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link