Mukesh Sahni के पिता की हत्या पर मंत्री Vijay Choudhary का बयान, कहा-`किसी को बख्शा नहीं जाएगा`
पटना: बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री विजय चौधरी ने जी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर गहरा दुख जताया. उन्होंने स्पष्ट किया कि अपराधी चाहे जो भी हो, उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. विजय चौधरी ने बताया कि बिहार सरकार और पुलिस बिना किसी भेदभाव के काम करने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं और उन्हें स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं. विजय चौधरी ने आश्वासन दिया कि अपराधियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा. इस महत्वपूर्ण बातचीत को जी बिहार के स्थानीय संपादक स्वप्निल ने किया.