डिप्टी सीएम Vijay Sinha की RJD को चुनौती, कहा-`2025 में 25 सीटों से कम पर रोकेंगे`
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कार्यसमिति की बैठक के दौरान बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में तीसरी बार सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया गया. विजय सिन्हा ने आगामी 2025 के चुनावों को लेकर कहा कि उनका लक्ष्य राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को 25 सीटों से नीचे रखना है. उन्होंने स्पष्ट किया कि "2025 के चुनाव में RJD को 25 सीट से ज्यादा नहीं लाने देंगे, यह हमारा संकल्प है." उनके इस बयान से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है और राजनीतिक गलियारों में इस लक्ष्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. विजय कुमार सिन्हा के इस दावे से यह साफ है कि बीजेपी 2025 के चुनावों के लिए पूरी तैयारी में जुटी हुई है और आरजेडी को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार है.