लालू यादव पर विजय कुमार सिन्हा का तीखा हमला, भ्रष्टाचार और रेलवे घोटाले को लेकर दी कड़ी प्रतिक्रिया
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राजद सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने लालू यादव को राजनीति के सबसे भ्रष्ट नेताओं में से एक बताते हुए कहा कि लालू यादव ने अपने पूरे परिवार को रेलवे नियुक्ति घोटाले के चलते बेल पर लाकर खड़ा कर दिया है. सिन्हा ने आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में रेल दुर्घटनाएं आम हो गई थीं, जिससे लोगों की जान खतरे में रहती थी. सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश में आतंकवाद और उग्रवाद पर अंकुश लगा है और लोगों का जीवन सुरक्षित हुआ है.