`जंगलराज के युवराज को गुंडाराज लागू करने की इजाजत नहीं`, Tejashwi Yadav पर Vijay Sinha का तीखा हमला
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव चाहे जितना भी कैंपेन कर ले, अब उनकी पारिवारिक जमींदारी समाप्त होगी. उनके पारिवारिक जमींदारी पर अब किसी को भरोसा नहीं रहा है. सूबे में बढ़ते अपराधी घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा का साफ तौर पर मानना है कि जंगल राज के युवराज को राज्य में गुंडाराज लागू करने की इजाजत नहीं दी जा सकती हैं. सूबे में रूल ऑफ लॉ कायम रहेगा. जो भी नियम को तोड़ने की कोशिश करेगा सरकार उसपर सीधी और सख्त कार्रवाई करेगी.