Kishanganj: गांव तक नहीं पहुंच पाता एंबुलेंस, खाट पर शव लाने को मजबूर ग्रामीण
किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के दल्लेगांव में आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. मेची नदी पर पुल नहीं होने के कारण एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाती. हाल ही में कलीमुद्दीन नामक व्यक्ति की मृत्यु के बाद उनके शव को खटिया पर लादकर नाव के सहारे गांव लाया गया. ग्रामीणों का कहना है कि 2019 में पुल निर्माण की योजना शुरू हुई थी, पर 2022 में काम अधूरा छोड़ दिया गया. इस वजह से बीमार मरीजों और नवविवाहित दुल्हनों को भी नाव से नदी पार करनी पड़ती है. पुल निर्माण पूरा न होने से गांव के लोग आज भी परेशान हैं और शासन से मदद की उम्मीद कर रहे हैं.