कांग्रेस के बयानों पर VIP का ऐतराज, गठबंधन धर्म निभाने की दी नसीहत
पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कांग्रेस नेताओं के बयानों पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को गठबंधन धर्म का पालन करना चाहिए. सीट बंटवारे से जुड़ी बातें बैठकों में तय होनी चाहिए, न कि सार्वजनिक रूप से बयानों के जरिए. देव ज्योति ने इशारों में कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी बयानबाजी गठबंधन की एकता को नुकसान पहुंचा सकती है. वीआईपी प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि गठबंधन के सदस्य दलों को एकजुट होकर काम करना चाहिए और फैसले आपसी सहमति से लेने चाहिए. उनके इस बयान से गठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर हो रही खींचतान पर चर्चा तेज हो गई है.