Viral Video: छठ पूजा के दौरान सांप आया पास, महिलाओं ने नहीं छोड़ी पूजा
Viral Video Snake: बिहार और झारखंड में छठ पर्व का माहौल के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जो आस्था और विश्वास की मिसाल बन गया है. वीडियो में छठ पूजा के दौरान नदी के घाट पर अर्घ्य देने के लिए पानी में खड़ी महिलाओं के बीच अचानक एक सांप नजर आता है. सांप महिलाओं की ओर बढ़ता है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि कोई भी महिला भयभीत नहीं होती. सांप उनके सामने से गुज़रता है, लेकिन महिलाएं हाथ में कलश थामे पूजा करती रहती हैं और बिना विचलित हुए शांत भाव से सांप की ओर पानी छिड़कती हैं. वीडियो देखकर लोग कह रहे हैं कि सच्चे विश्वास के आगे डर भी थम जाता है.