मोतिहारी में मतदाता जागरूकता को लेकर चला कार्यक्रम, देखें वीडियो
सिकरहना अनुमंडल में लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर SVEEP गतिविधि के तहत अनुमंडल पदाधिकारी, सिकरहना की अध्यक्षता में 'सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो' के थीम पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ मतदाता जागरूकता के नारों के साथ साईकिल रैली निकाली गई. उसके बाद रंगोली प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता, पोस्टर लेखन, स्लोगन लेखन कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया. साथी ही अनुमंडल क्षेत्र में बाईक रैली निकली गई.