Bhagalpur Lok Sabha Seat Report: सांसद से नाखुश भागलपुर की जनता, जमकर लगाई क्लास
Bhagalpur Lok Sabha Seat Public Reaction: भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में जनता लगातार प्रत्याशियों से गारंटी मांग रही है और पांच साल का हिसाब मांग रही है. मदरौनी पंचायत के लोगों ने वर्तमान सांसद व जदयू प्रत्याशी अजय मंडल से नाराजगी जाहिर की. बाढ़ प्रभावित मदरौनी पंचायत में कोसी नदी हर साल कहर बरपाती है. आसपास के पंचायतों के हजारों लोग तीन महीने तक बाढ़ से प्रभावित रहते हैं, इसलिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां लोग अपने सांसद से काफी नाराज हैं.