छठ और दिवाली के दौरान बिहार आने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी, यात्री परेशान
पटना: छठ और दिवाली में अभी काफी समय है, लेकिन बिहार की ओर आने वाली ज्यादातर ट्रेनों में बर्थ मिलने में लोगों को समस्या हो रही है. कई ट्रेनों में 'नो रूम' दिखा रहा है, तो कई ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट लंबी है. रेलवे की तरफ से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं, लेकिन वे भी पर्याप्त नहीं होतीं और लोगों को यात्रा में मुश्किलें आती हैं. पटना आने वाली प्रीमियम ट्रेनों में 'नो रूम' दिख रहा है, जबकि स्लीपर और एसी 3 में वेटिंग लिस्ट काफी बढ़ गई है. पटना के टिकट काउंटर पर भी भीड़ बढ़ गई है. यात्रियों का मानना है कि सरकार को इस मामले में उचित व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि लोग आसानी से यात्रा कर सकें.