वक्फ बोर्ड पर JPC का बिहार दौरा स्थगित, मंत्री जमा खान बोले- `जाति-धर्म से ऊपर उठकर काम कर रहे हमारे नेता`
पटना: वक्फ बोर्ड के मुद्दे पर बनी जॉइंट पार्लियामेंट्री कमिटी (जेपीसी) का बिहार दौरा फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि उपचुनाव के चलते यह फैसला लिया गया है, और जल्द ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी. उपचुनाव को लेकर जमा खान ने विश्वास जताते हुए कहा कि नीतीश कुमार सभी जाति-धर्म के लोगों के लिए काम कर रहे हैं और उनकी जीत सुनिश्चित है. तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश कुमार पर किए गए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए जमा खान ने इसे निराधार बताया और कहा कि उनके बयानों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के चुनाव प्रचार पर उन्होंने कहा कि इसका भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि नीतीश कुमार ने सभी समुदायों के विकास के लिए काम किया है.