बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ? सलमान खान को भी मिली थी धमकी
मुंबई के NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए ली है। हालांकि, इस पोस्ट की सत्यता की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। पोस्ट में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का जिक्र करते हुए कहा गया है. गैंग ने सलमान खान की मदद करने वालों को भी चेतावनी दी है। हालांकि, इस पोस्ट को लेकर अभी जांच चल रही है, और पुलिस सत्यापन कर रही है। जी मीडिया इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है.