पीएम मोदी द्वारा संविधान में मैथिली को शामिल करने को लेकर मिथिलांचल में खुशी की लहर` :बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल
पटना: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संविधान में मैथिली भाषा को शामिल करने के फैसले को लेकर खुशी जताई. दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह दिन मिथिलांचल और बिहार के लोगों के लिए गर्व का पल है, क्योंकि अब वे संविधान को मैथिली और संस्कृत में भी पढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मैथिली को सम्मानित किया, जो मिथिलांचल की भाषा है. दिलीप जायसवाल ने प्रधानमंत्री के इस कदम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि देशभर में जहां भी बिहार के लोग रहते हैं, उन्हें गर्व होगा कि उनकी मातृभाषा को अब संविधान में स्थान मिला है. उन्होंने प्रधानमंत्री को मिथिलांचल की तरफ से धन्यवाद भी दिया.