Weather of Bihar: कई जिलों में बारिश, जनवरी से ठंड बढ़ने की संभावना
बिहार के मौसम में अगले कुछ दिनों में बदलाव देखा जा सकता है. मौसम विभाग ने 13 जिलों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है. ये जिलें हैं – बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद. हालांकि, 31 दिसंबर तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन 1 जनवरी 2025 से ठंड बढ़ने की संभावना है. इस वर्ष दिसंबर में अब तक ठंड का असर कम रहा है, लेकिन जनवरी में तापमान में गिरावट आ सकती है.