RJD की बैठक को लेकर क्या बोले शक्ति यादव? क्या था एजेंडा? यहां जानें
पटना: राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि पार्टी की बैठक पहले से ही जिलों में बूथ और पंचायत लेवल पर संगठन को सशक्त करने के लिए निर्धारित थी. उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव चार जिलों की यात्रा पर निकलने वाले हैं, जिस पर चर्चा के लिए बैठक हो रही है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की मुलाकात पर उन्होंने कहा कि यह संवैधानिक कर्तव्य का हिस्सा है. नेता प्रतिपक्ष के रूप में सूचना आयुक्त की नियुक्ति के संबंध में बैठक में उनका उपस्थित रहना अनिवार्य था.