Bihar Politics: सीट शेयरिंग को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने क्या कहा? NDA में बढ़ सकती है तल्खी
Upendra Kushwaha On Seat Sharing: राज्यसभा सदस्य बनने के बाद उपेंद्र कुशवाहा के तेवर बदलते नजर आ रहे हैं. पटना लौटने से पहले दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट बंटवारे पर नाराजगी जाहिर की. कुशवाहा ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा के फॉर्मूले अलग होते हैं, और लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान को विधानसभा चुनाव से पहले ठीक किया जाएगा. कुशवाहा के इस बयान से साफ है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए के भीतर सीट बंटवारे पर कड़ी मोलभाव हो सकती है, जिससे गठबंधन में तनाव बढ़ सकता है.