चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबांबू स्टेशन के पास रेल दुर्घटना के बाद क्या है स्थिति? देखें रिपोर्ट
चक्रधरपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबम्बू रेलवे स्टेशन के पास एक भीषण रेल हादसा हुआ है. हादसे के तुरंत बाद NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत और बचाव कार्य में जुट गई. कई क्रेन और जेसीबी मशीनों को भी राहत कार्य में तेजी लाने के लिए बुलाया गया है. मौके पर आरपीएफ और पुलिस की टीम भी तैनात है, जो स्थिति का जायजा ले रही है. ज़ी मीडिया संवाददाता आनंद प्रीयदर्शी ने मौके से बताया कि NDRF की टीम पूरी मेहनत और तत्परता के साथ बचाव कार्य कर रही है. घटना स्थल पर स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.