Ram Mandir `प्राण प्रतिष्ठा` समारोह को लेकर Uma Bharti ने क्या कहा, देखें वीडियो
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले उमा भारती ने कहा कि राम सिर्फ भगवान नहीं बल्कि मर्यादा का उदाहरण भी हैं. उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा है. इसलिए राम राज्य एक आदर्श राज्य है. जानिए और क्या कहा उमा भारती ने.