कौन हैं खगड़िया की युवा मुखिया आकांक्षा बसु जिन्हें PMO से मिला न्योता, बनीं महिला सशक्तिकरण की मिसाल
खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड के मेघौना पंचायत की मुखिया आकांक्षा बसु को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने 15 अगस्त को दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण भेजा है. आकांक्षा बसु, जो जिले की सबसे युवा मुखिया हैं, को यह सम्मान मिलने पर पंचायत के लोगों में खुशी की लहर है. आकांक्षा ने इसे महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया. आकांक्षा बसु, जो पहले सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही थीं, अपने पिता की हत्या के बाद राजनीति में आईं और 2022 में मेघौना पंचायत की मुखिया चुनी गईं. उन्होंने अपने पंचायत में शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए हैं. आकांक्षा इस मौके को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इसे एक बड़ी जिम्मेदारी मानती हैं.