Jan Suraaj Party: कौन हैं मनोज भारती जो बने जन सुराज पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष
सौरभ झा Wed, 02 Oct 2024-11:31 pm,
बिहार की राजनीति में एक नया अध्याय लिखा जा रहा है. चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने जन सुराज पार्टी के गठन की आधिकारिक घोषणा कर दी है. पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान प्रशांत किशोर ने पार्टी की घोषणा करते हुए कहा कि यह पार्टी जाति-धर्म से ऊपर उठकर बिहार के विकास के लिए काम करेगी. इस कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने मनोज भारती को जन सुराज पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की. आपको बता दें कि मनोज भारती का जन्म मधुबनी में हुआ था और वे आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र हैं. इसके बाद उन्होंने आईएफएस में अपनी सेवाएं दीं, जहां वे चार देशों में भारत के राजदूत रहे.