Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी की हत्या किसने की? शूटरों की हुई पहचान
Baba Siddique Shooters: मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया कि बाबा सिद्दीकी पर 6 राउंड गोलियां चलाई गईं, जिनमें से 3 गोलियां उन्हें लगीं. तीसरे आरोपी की पहचान शिव कुमार के रूप में हुई है, जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. दो अन्य आरोपियों में धर्मराज कश्यप, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, और करनैल सिंह, जो हरियाणा से है, शामिल हैं. धर्मराज कश्यप को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर माना जा रहा है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों के नाम व अन्य तथ्य सामने आ सकते हैं.