राजद विधायक चेतन आनंद ने क्यों दिया NDA का साथ, देखें Exclusive बातचीत
नीतीश सरकार 129 वोटों से फ्लोर टेस्ट में पास हो गई. उधर, राजद विधायक चेतन आनंद के पाला बदल कर एनडीए खेमे में जाने की चर्चा सुबह से ही थी. वहीं एक और मामला संज्ञान में आया है. वह है चेतन आनंद फेसबुक पोस्ट. फेसबुक पोस्ट पर चेतन आनंद ने लिखा 'ठाकुर के कुएं में पानी बहुत है, सब को पिलाना है'. आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद का सोशल मीडिया पोस्ट अब खूब वायरल हो रहा है. इस पोस्ट ने राज्य का सियासी पारा बढ़ा दिया है. आइए जानते हैं कि राजद विधायक चेतन आनंद ने ऐसा क्यों पोस्ट किया. देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू