I.N.D.I.A गठबंधन में जाएंगे CM Nitish ? जेडीयू प्रवक्ता KC Tyagi ने कहा-`हम अपने पिछले रुख पर कायम`
शुरुआती रुझानों में इंडिया गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम नीतीश अपना पाला बदल सकते हैं. इस पर जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने जवाब देते हुए कहा कि हम अपने पिछले स्टैंड पर कायम हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू एक बार फिर एनडीए को अपना समर्थन जताती है. हम एनडीए के साथ हैं और एनडीए के साथ ही रहेंगे. आधिकारिक ईसीआई रुझानों के अनुसार जेडीयू 15 सीटों पर आगे चल रही है. मतगणना अभी भी जारी है.