Motihari: चार माह का बिजली बिल आया चार लाख, स्मार्ट मीटर की पारदर्शिता पर सवाल
मोतिहारी: चंद्रहिया के बाला राय के घर पर चार माह पहले बिजली का कनेक्शन लगा और अब बिजली का बिल आया है चार लाख नवासी हजार आठ सौ तिरानवे रुपये। इस बिल को देखकर बाला राय के होश उड़ गए हैं। उनके दो कमरे के छोटे से घर में केवल तीन पंखे और चार बल्ब हैं, फिर भी इतना अधिक बिल आना इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। लोग अब स्मार्ट मीटर की पारदर्शिता और बिजली बिल में गबन की बातें करने लगे हैं। बिजली विभाग ने चार लाख से अधिक बिल न जमा करने पर घर का कनेक्शन काट दिया है, जिससे बाला राय का परिवार गर्मी में परेशान है। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बिल में सुधार कर दिया गया है, लेकिन उपभोक्ता को इसकी कोई जानकारी नहीं है.