Yogi Adityanath ने Sugauli में चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा-`400 पार नारे पर Congress-RJD को आता है चक्कर`
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज योगी आदित्यनाथ मोतिहारी में जमकर गरजे . योगी आदित्यनाथ ने मोतिहारी के सुगौली और अरेराज में चुनावी सभा को सम्बोधित किया है. बेतिया लोकसभा के सुगौली में योगी आदित्यनाथ ने जजिया कर और विरासत कर का जिक्र करते हुए कांग्रेस को खूब घेरा. योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए बेतिया लोकसभा के सुगौली में दोपहर से ही भारी भीड़ इकठ्ठी थी. देखें वीडियो.