संसद के बाहर पकड़ी गई आरोपी नीलम के छोटे भाई ने कहा-हमें नहीं पता था कि वह दिल्ली गई
संसद के बाहर से पकड़ी गई एक आरोपी नीलम के छोटे भाई ने कहा है कि हमें यह भी नहीं पता था कि वह दिल्ली गई थी. हमें बस इतना पता था कि वह अपनी पढ़ाई के लिए हिसार में थी. वह परसों हमसे मिलने आई थीं और कल लौटीं. उन्होंने बीए, एमए, बी.एड, एम.एड, सीटीईटी, एम.फिल और नेट क्लियर किया है. उन्होंने कई बार बेरोजगारी का मुद्दा उठाया था और किसान आंदोलन में भी भाग लिया था.