साइकिल चोरी के आरोप में युवक की सरेआम पिटाई, हाजीपुर की सड़कों पर तालिबानी सजा
वैशाली: हाजीपुर के सिनेमा रोड पर साइकिल चोरी के आरोप में एक युवक की भीड़ द्वारा सरेआम पिटाई का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. आरोपी युवक को लोगों ने पहले पकड़कर उसके हाथ-पैर बांध दिए, फिर उसे लात-घूसों, चप्पलों और डंडों से बुरी तरह पीटा. मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने युवक को भीड़ से छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया. सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने कहा कि अभी तक ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय दुकानदार रतन दास ने बताया कि युवक को साइकिल चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था और पुलिस को सौंप दिया गया. घटना ने शहर में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.