Zee News AI Exit Poll का डंका, आजसू नेता Parwaz Khan ने की तारीफ
जी मीडिया के एआई एग्जिट पोल के सटीक रुझान देने पर आजसू नेता परवाज खान ने कहा कि यह एक प्रतिष्ठित संस्था रही है और आज एआई का युग है. जी न्यूज का यह पहला कदम बेहद सराहनीय है और रुझानों के हिसाब से सटीक प्रतीत होता है.