14009/14010 चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस कहां से कहां तक जाती है, कब हुई थी इस ट्रेन की शुरुआत | Indian Railway | IRCTC
Sunil MIshra
May 20, 2024
Champaran Satyagrah Express
10 सितंबर 2021 को तत्कालीन रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने दोपहर बाद 3 बजे नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी.
Bapudham Motihari
इस मौके पर पूर्वी चंपारण के सांसद राधामोहन सिंह बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर मौजूद रहे. राधामोहन सिंह तब रेल विभाग से संबंधित स्थायी समिति के अध्यक्ष थे.
Champaran Satyagrah Route
10 सितंबर 2021 को बापूधाम मोतिहारी से रवाना होकर चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, पनियहवा, कप्तानगंज और गोरखपुर होते हुए अगले दिन 11 सितंबर को आनंद विहार टर्मिनल पहुंची थी.
Champaran Satyagrah Time
अब गाड़ी संख्या 14009 सप्ताह के प्रत्येक रविवार और मंगलवार को 9.10 बजे बापूधाम मोतिहारी से रवाना होकर अगले दिन 18.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचती है.
Champaran Satyagrah Time
इसी तरह गाड़ी संख्या 14010 आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक शनिवार और सोमवार को 23.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 18.45 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचती है.
Rail Connectivity
सप्ताह में दो दिन चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस चलने से इलाके के लोगों को बहुत लाभ हो रहा है और रेल कनेक्टिविटी में भी सुधार हुआ है.
Champaran Satyagrah Coach
चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस की खासियत की बात करें तो इसमें 2S, 3A, SL कोच होते हैं. बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चंपारण सत्याग्रह के 16 स्टॉपेज हैं. 20 घंटे में यह ट्रेन अपना सफर पूरा करती है.
No Pantry
बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार तक चलने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन में पैंट्री कोच नहीं होते. खानपान के लिए आपको घर से व्यवस्था लेकर चलनी होती है या फिर स्टेशनों पर मिलने वाले आहार पर निर्भर रहना होता है.
Distance
चंपारण सत्याग्रह अपने पूरे सफर के दौरान कुल 965 किलोमीटर की दूरी तय करती है.
Station Code
चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस के प्रारंभिक स्टेशन का कोड BMKI तो गंतव्य स्टेशन का कोड ANVT है.