Flower of Heaven: स्वर्गलोक से धरती पर आए इस करिश्माई फूल को घर में लगाने से आएगी बरकत और ढेर सारी खुशियां!
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jun 14, 2024
Heaven Flower
क्या आप स्वर्गलोक से धरती पर आए तीन फूलों के बारे में जानते हैं? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं.
From Heaven to Earth
मान्यता है कि अपराजिता, पारिजात और मधुकामिनी तीन ऐसे फूल हैं जो कि स्वर्गलोक से पृथ्वी पर आए हैं.
Madhukamini Plant
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप स्वर्ग से आए तीन फूलों में से एक मधुकामिनी फूल के पौधे को घर में लगाते हैं तो इससे घर-आंगन में खुशियां बनी रहती हैं.
Pleasant Smell
मधुकामिनी के प्लांट में सफेद रंग के गुच्छे वाले फूल लगते है जिससे काफी अच्छी खुशबू आती है यही कारण है कि इस फूल के मनमोहक रूप और खुशबू को देखकर तितलियां और चिड़ियां इससे काफी आकर्षित होती हैं.
Best Indoor and Outdoor Plant
मधुकामिनी के पौधे को सबसे अच्छा इंडोर और आउटडोर प्लांट माना गया है.
Less Care
इस फूल के पौधे की सबसे अच्छी खासियत है कि इसे कम देखरेख की जरूरत पड़ती है.
Botanical Name
मधुकामिनी फूल का वनस्पति नाम मुराया पैनीकुलेटम है जिसका इस्तेमाल घर की सजावट के साथ औषधि में भी किया जाता है.
Orange Jasmine
दिन-रात खुशबू देने वाली ये सदाबहार पौधा आकार में झाड़ीनुमा प्लांट जैसा होता है जिसकी हाइट 5-15 फुट तक की होती हैं. इस पौधे से संतरे का सुगंध आने के कारण इसे ऑरेंज जैस्मीन नाम से भी जाना जाता है.
Mental Tension
मधुकामिनी फूल के पौधे से आने वाली खुशबू इंसानों में होने वाले मानसिक तनाव को कम करने में मदद करता है.
Respiratory Disease
मधुकामिनी प्लांट के मात्र 2 पत्तों को उबाल कर पीने से सांस की समस्या से काफी हद तक निजात मिलती है साथ ही इससे गला भी साफ होता है.
Happy Married Life
माना तो ये भी जाता है कि इस फूल को बेडरूम में रखने से दाम्पत्य जीवन सुखी रहता है.
Auspicious
आपको बता दें कि मधुकामिनी फूल की पत्तियां काफी शुभकारी होती हैं, इसलिए इसका प्रयोग विवाह मंडपों में किया जाता है.
Different Names
मधुकामिनी को तमिल भाषा में वेंगराए, तेलगु में नागागोलुंग, मराठी में कुंती, कन्नड़ में काडु कारिबेयु, मलयालम में मारामुला और मणिपुरी में कामिनी कुसुम कहा जाता है.