Indian Railway: ट्रेन के डिब्बों के बीचों-बीच ही क्यों लगे होते हैं AC कोच? जानें ये दिलचस्प जानकारी...

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jun 14, 2024

Rail Network

भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्कों में से एक हैं. इसे हमारे देश का लाइफ लाइन भी कहा जाता है.

Train Travelling

भारत में हर दिन लाखों लोग रेलवे से यात्रा करते हैं. ये देश में यात्रा करने का सबसे बड़ा संसाधन और सरल जरिया है.

Train AC Coach

लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आखिर AC कोच ट्रेन के डिब्बों के बीचों-बीच ही क्यों लगा होता है?

Protection

ट्रेन के डिब्बों के बीचों-बीच AC कोच के होने का कारण इसकी सुरक्षा है. माना जाता हैं कि इससे AC कोच सुरक्षित रहता है.

Train Coach Weight

ट्रेन के डिब्बों के बीचों-बीच AC कोच का होने का एक कारण यह भी है कि इससे कोच का भार सामान्य रूप से ट्रेन के अन्य डिब्बों में बट जाता है.

Train Balance on Track

कोच का भार डिब्बों में बटने से यात्रियों का यात्रा ज्यादा सेफ और सुगम तरीके से होता है साथ ही ट्रेन का पटरी पर संतुलन भी बना रहता है.

Passengers Convenience

ऐसी कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए ट्रेन में AC कोच के डिब्बों को बीचों-बीच रखा जाता है.

Comfortable Journey

ऐसा करने का कारण यह भी है कि इससे ऐसी कोच में कम शोर और वाइब्रेशन होता है साथ ही यात्रियों का सफर आराम पूर्वक रहता हैं.

VIEW ALL

Read Next Story