Basmati Paddy Farming: बासमती के इन किस्मों की करें खेती, 'धान का कटोरा' बन जाएगा खेत
Nishant Bharti
Jun 14, 2024
धान की बुआई
धान की बुआई से पहले उसका कार्बनडाजिम या त्रिपोजियम से उपचार करना चाहिए.
धान के बीज
धान की नर्सरी तैयार करने से पहले उसके बीज को एक दिन के लिए अच्छी तरह से पानी में भिगोकर रख दें.
धान की नर्सरी
नर्सरी तैयार होने के बाद खेत में लगाते वक्त ये ध्यान रखना चाहिए की उसमें 2 से 3 इंच पानी हो.
पूसा बासमती-6
पूसा बासमती-6 धान के पौधे कम ऊंचाई वाले होते हैं, जो तेज हवा में भी सुरक्षित रहते हैं. किसानों को इसके बीज से एक हेक्टेयर में 55 से 60 क्विंटल पैदावार प्राप्त हो सकती है.
कस्तूरी बासमती
कस्तूरी बासमती धान अपने पौष्टिक गुणों के लिए जानी जाती है. एक हेक्टेयर में इस धान से करीब 30 से 40 क्विंटल पैदावार होती है.
पूसा बासमती 1121
पूसा बासमती 1121 धान की खेती ज्यादा पानी वाले क्षेत्र में की जाती है. इससे एक हेक्टेयर में 40 से 50 क्विंटल तक धान का उत्पादन होता है.
तरावड़ी बासमती
तरावड़ी बासमती किस्म की धान को काफी बेहतर माना गया है. इसकी खेती करके किसान प्रति एकड़ 12 से 15 क्विंटल पैदावार प्राप्त कर सकते हैं.
बासमती 370
बासमती 370 धान को काफी उत्तम माना गया है. इसकी खेती करके किसान 1 हेक्टेयर में 20 से 25 क्विंटल तक धान उपजा सकते हैं.