गौरी शंकर मंदिर

पटना के गायघाट में स्थित गौरी शंकर मंदिर को लेकर मान्यता है कि यह कोई आम मंदिर नहीं, बल्कि शक्तिपीठ है. कहते हैं यहां शिवलिंग खुद-ब-खुद प्रकट हुई थी.

K Raj Mishra
Jul 16, 2023

हरिहर नाथ

भगवान शिव और भगवान विष्णु का यह संयुक्त मंदिर है. देश का यह पहला शिवलिंग जिसमें हर और हरि दोनों की एकसाथ पूजा होती है.

मखदुमपुर शिव मंदिर

बराबर की पहाड़‍ियों पर स्थित शिव मंदिर काफी विख्यात है. हजारों साल पुराने इस शिव मंदिर में जल चढ़ाने से भक्तों की सभी मन्नत पूरी होती है.

मुंडेश्वरी

कैमूर जिला में मुंडेश्वरी पहाड़ी पर यह मंदिर स्थित है. यहां भगवान शिव और माता शक्ति की पूजा होती है. यह बिहार का सबसे पुराना मंदिर है.

ब्रह्मेश्वर नाथ

ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर बक्सर जिले में स्थित है. कहते हैं इस शिवलिंग की स्थापना स्वयं भगवान ब्रह्मा ने की थी.

बाबा गरीबनाथ

मुजफ्फरपुर का गरीब नाथ मंदिर काफी प्रसिद्ध है. यहां दूर-दूर से भक्त कांवड़ लाते हैं.

पातालेश्वर

जमीन के अंदर से शिवलिंग स्थापित होने के कारण इन्हें पतालेश्वर महादेव कहा जाता है. सावन में यहां हर सोमवार को मेला लगता है.

खुदनेश्वर

दुनिया का यह पहला शिव मंदिर है, जहां शिवलिंग के साथ मजार की भी पूजा होती है. शिवलिंग के बगल में मुस्लिम औरत खुदनी की मजार है. उसी के नाम पर मंदिर का नाम है.

कपिलेश्वर

इस शिवलिंग की स्थापना कर्दम ऋषि ने की थी. सावन के महीने में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए पूरे बिहार से लोग यहां आते हैं.

अजगैबीनाथ

सुल्तानगंज में स्थित अजगैबीनाथ मंदिर में मनोकामना शिवलिंग स्थापित है. कहते हैं इसके दर्शन मात्र से ही सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story