Bihar Monsoon Rain: काउंटडाउन शुरू... इस तारीख तक बिहार में आएगा मानसून, होगी झमामझम बारिश

Nishant Bharti
Jun 15, 2024

बिहार मौसम

राजधानी पटना समेत पूरे बिहार के लोग चिल्लाती गर्मी से त्रस्त हो चुके हैं.

बिहार मौसम विभाग

मौसम विभाग ने राज्य में 16 जून तक के लिए भारी गर्म लू चलने की आशंका जताई है.

भीषण गर्मी

वहीं इस भीषण गर्मी में लोगों को अब मानसून का इंतजार है.

मानसून में देरी

बता दें कि चार वर्षों के बाद इस बार बिहार में मानसून देरी से आएगा.

मानसून

बीते चार वर्षों में मानसून तीन बार 13 और एक बार 12 जून को राज्य में प्रवेश कर गया था.

मानसून में देरी

लेकिन, इस साल बिहार में मानसून कब पहुंचेगा इसका सही पूर्वानुमान अबतक जारी नहीं हुआ है.

बिहार मानसून

इसस पहले बिहार में मानसून प्रवेश करने की संभावित तिथि 13 से 15 जून के बीच बताई गई थी.

मौसम विभाग

मौसम विभाग में अनुमान जताया है कि 16 से 18 जून तक मानसून बिहार में प्रवेश कर सकती है.

बंगाल की खाड़ी

बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी में मानसून कमजोर होने की वजह बिहार में आने में देरी हो रही है.

VIEW ALL

Read Next Story