Nymph of Heaven: कौन है ऋषि नारायण के जांघ से जन्मी, स्वर्ग की सबसे सुंदर अप्सरा?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jun 15, 2024

Apsara

आपने बहुत से अप्सराओं के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आप स्वर्ग की सबसे सुंदर अप्सरा के बारे में जानते हैं?

Apsara of Heaven

चलिए हम आपको स्वर्ग की सबसे सुंदर अप्सरा के बारे में बताते हैं जो कि नृत्य कला में भी सबसे अव्वल थी.

Mythology

पौराणिक कथाओं के अनुसार स्वर्ग की सबसे सुंदर अप्सरा का दर्जा उर्वशी को दिया गया है. जिनके रूप और यौवन पर देवलोक के सभी देवता मोहित थे.

Most Beautiful Nymph

स्वर्ग की सबसे सुंदर अप्सरा उर्वशी का जिक्र महाभारत और रामायण काल के उल्लेख के दौरान भी आता है.

Rishi Narayan Thigh

मान्यता है की उर्वशी का जन्म ऋषि नारायण के जांघ से हुआ था. जब देवराज इंद्र ने उनके तपस्या में भंग डालने के लिए कामदेव संग मेनका और रंभा को भेजा था.

Rishi Narayan Tenacity

लेकिन जब ये लोग नर-नारायण के तप को भंग करने की कोशिश में नाकाम रहें तो ऋृषि नारायण ने इन लोगों को मुक्त करते हुए देवराज इंद्र को बुलाया, जहां उन्होंने देवराज इंद्र से कहा हमें स्वर्गलोक का कोई लोभ नहीं है और जिन अप्सराओं पर तुम्हें इतना घमंड है उससे सुंदर अप्शरा में तुम्हें देता हूं.

Urvashi

ऐसे ही स्वर्ग की सबसे सुंदर अप्सरा उर्वशी का जन्म ऋषि नारायण के जांघ से हुआ था, जिसे उन्होंने देवराज इंद्र को दिया था. उर्वशी इंद्र देव के दरबार की सबसे सुंदर अप्सरा है.

Devraj Indra

कहा जाता है कि देवराज इंद्र के महल में बहुत सी अप्सरा रहती हैं जो कि उनके दरबार की शोभा बढ़ाने के साथ नृत्य कर मन लुभाती हैं.

Apsara Beauty

अप्सराओं के बारे में ये भी कहा जाता है कि इनका यौवन कभी नहीं ढलता है. ये सदा सुंदर और मनमोहक बनी रहती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story