Chini vs Mishri: चीनी से कितना अलग है मिश्री, जानें क्या है ज्यादा फायदेमंद?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 26, 2023

Chini vs Mishri

शक्कर की तुलना में मिश्री को ज्यादा शुद्ध माना जाता है, इसलिए इसका उपयोग पूजा-पाठ में प्रसाद के तौर पर भी किया जाता है.

Chini and Mishri

हालांकि, चीनी और मिश्री दोनों ही गन्ने के रस से बनाए जाते हैं

Chini

लेकिन शक्कर को शुगर मिल्स में अलग-अलग केमिकल के साथ प्रोसेस कर तैयार किया जाता है.

Mishri

वहीं मिश्री एक प्राकृतिक चीनी है, जिसमें रसायनों की जगह ताड़ के रस का इस्तेमाल किया जाता है.

Sugar and Mishri

शक्कर की तुलना में मिश्री ज्यादा फायदेमंद होता है और यह काफी जल्दी पच भी जाता है.

Benefits of Mishri

मिश्री एक अच्छा माउथ फ्रेशनर होने के साथ ही डाइजेस्टिव सिस्टम को भी बूस्ट करता है.

Mishri Benefits

यही कारण है खाने के बाद सौंफ के साथ मिश्री खाने की सलाह दी जाती है.

Ayurvedic Medicine

मिश्री के फायदों के कारण ही कई आयुर्वेदिक दवाओं में मिश्री का उपयोग होता है

Weight loss

वजन घटाने से लेकर आंखों की रोशनी बढ़ाने तक मिश्री के सेवन से कई जबरदस्त फायदे होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story