Donkey IQ level: दोस्त को गधा बोलने से पहले जान लीजिए IQ लेवल, मेमोरी तो हैरान कर देगी!

Nishant Bharti
Jun 14, 2024

मंद बुद्धि

कई लोगों को किसी को मंद बुद्धि कहने के लिए गधा शब्द का इस्तेमाल करते हुए देखे जाते हैं.

गधों का काम

वहीं कई लोग सिर्फ ये समझते हैं कि गधों का काम सिर्फ बोझ उठाने का है.

गधों का आईक्यू

लेकिन क्या आपको पता है कि गधों का आईक्यू लेवल कितना होता है.

IQ Level

गधों का आईक्यू लेवल लगभग इंसानों के बराबर होता है.

गधों का IQ

एक रिसर्च के मुताबिक गधों का आईक्यू का प्रतिशत 27.62% होता है.

इंसानों का IQ

वहीं इंसानों में आईक्यू लेवल 33.23% होता है.

गधों की नस्ल

दुनियाभर में गधों की करीब 97 नस्लें पाई जाती हैं.

गधों की जनसंख्या

दुनियाभर में करीब 4 करोड़ गधे होने का अनुमान लगाया गया है

गधा पालन

गधे आमतौर पर काफी प्यारे और कोमल होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story