Indian Sweet history: भारतीय पैनकेक नाम से मशहूर, देश की सबसे प्राचीन मिठाई का इतिहास.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jun 14, 2024

Oldest Sweet

देश की सबसे पुरानी मिठाई मालपुआ का इतिहास हजारों साल पुराना है.

Indian Pancake

इसे आज के आधुनिक और नई जनरेशन की पीढ़ी भारतीय पैनकेक के नाम से जानती है.

Malpua History

देश की सबसे पुरानी मिठाई मालपुआ का इतिहास हजारों साल पुराना है. इसका उल्लेख 3000 साल पुराने वैदिक साहित्य में पाया जाता है.

Rigveda

इस मिठाई का उल्लेख चार वेदों में सबसे पुराने वेद ऋग्वेद में मिलता है. जहां अपुपा नामक मिठाई का जिक्र है.

Apupa

मालपुआ का सबसे प्राचीन रूप अपुपा को जौ के आटा के साथ बनाया जाता था जिसे मीठा करने के लिए शहद का प्रयोग किया जाता था.

Festival Special Sweet

हमारे देश में इस मिठाई को त्योहारों का शान कहा जाता है, होली हो या ईद लोग इसे जरूर से बनाते हैं.

Food Historians

फुड इतिहासकारों का दावा है कि इस स्वादिष्ठ मिठाई की उत्पत्ति भारतीय उपमहाद्वीप में हुई थी.

VIEW ALL

Read Next Story