Kalki Avatar: कब होगा भगवान विष्णु के 10वें अवतार कल्कि का पृथ्वी पर जन्म?
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jun 15, 2024
Lord Vishnu
आपने अभी तक सृष्टि निर्माता भगवान विष्णु के नौ अवतारों के बारे में सुना और पढ़ा होगा.
Lord Vishnu Kalki Avatar
पुराणों के अनुसार सृष्टि के चौथे युग यानी कलियुग में भगवान विष्णु के 10वें रूप का अवतार होना है.
Kaliyuga
हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार चार युग होते हैं जिसमें त्रेता युग, द्वापर युग, सतयुग और कलियुग है.
Lord Vishnu Last Avatar
गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु के 10 रूप के बारे में जिक्र होता है वो हैं- मत्स्य, कूर्म, वराह, नरसिंह, वामन, परशुराम, राम, कृष्ण, बुद्ध और कल्कि. भगवान विष्णु के कल्कि अवतार का अभी अवतरण नहीं हुआ है.
Lord Vishnu Avatar
माना जाता है कि कल्कि अवतार भगवान विष्णु का आखिरी अवतार होगा जिसका जिक्र कल्कि पुराण और अग्नि पुराण में मिलता है.
End of Kaliyuga
कल्कि पुराण और अग्नि पुराण में ये लिखा गया है कि भगवान हरि का कल्कि अवतार कलियुग के अंत में होगा जहां वो सभी पापियों का नाश करेंगे.
According to Puranas
पुराणों के अनुसार कलियुग का उम्र 4 लाख 30 हजार साल का होगा, जहां भगवान विष्णु कल्कि अवतार में इसके अंत में अवतरित होंगे.
Uttar Pradesh
हिंदू धर्म ग्रंथ के अनुसार भगवान विष्णु के इस रूप का जन्म उत्तर प्रदेश के संभल में होगा, जहां आराध्य हरी विष्णुयशा नामक एक ब्राह्मण के परिवार में जन्म लेंगे.
Sambhal
भगवान विष्णु के कल्कि अवतार का जन्म कलियुग के अंत में सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को संभल नामक स्थान पर होगा.
White Horse
भगवान विष्णु कल्कि अवतार में सफेद घोड़े पर सवार होकर दुष्टों का संहार करेंगे.