Ganga Snan: गंगा में नहाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, बन सकते हैं पाप के भागीदार

Nishant Bharti
Jun 15, 2024

गंगा दशहरा

धार्मिक मान्यताओं के अनुसरा गंगा दशहरा कि दिन मां गंगा धरती पर प्रकट हुई थी.

पापों से मुक्ति

गंगा दशहरा के दिन गंगा में आस्था की डुबकी लगाने से सभी तरह के पापों से मुक्ति मिलती है.

गंगा स्नान का फल

लेकिन गंगा स्नान करते समय कुछ गलतियों को नहीं करना चाहिए ऐसा करने से गंगा स्नान का फल प्राप्त नहीं होता है.

गंगा स्नान नियम

आज हम आपको बताते हैं कि गंगा में स्नान करते समय किन गलतियों को नहीं करना चाहिए.

कपड़े नहीं धोने चाहिए

गंगा नदीं में स्नान करने के बाद उसमें कपड़े नहीं धोने चाहिए, ऐसा करने से आप पाप के भागिदार बनते हैं.

कुल्ला नहीं

गंगा स्नान करते समय इसमें कुल्ला नहीं करना चाहिए. पवित्र और पूज्यनीय नदी में ऐसा करना अपमान होता है.

मल-मूत्र का त्याग नहीं

गंगा नदी में स्नान करते समय भूलकर भी मल-मूत्र का त्याग नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से अशुभ फल परिणाम मिल सकते हैं.

गंदे कपड़े पहनकर स्नान नहीं

साथ ही गंगा नदी में अपवित्र और गंदे कपड़े पहनकर भी स्नान नहीं करना चाहिए.

साबून और शैंपू का इस्तेमाल नहीं

गंगा में स्नान करने के दौरान साबून और शैंपू का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story