Gardening Tips: नवम्बर में जरूर करें 5 सब्जियों की खेती, पैसे गिनते गिनते थक जाएंगे

Nishant Bharti
Oct 28, 2024

धनिया

रबी मौसम में बोई जाने वाली धनिया की बुआई के लिए नवंबर का पहला पखवाड़ा उपयुक्त समय है.

पालक

पालक की बुआई ऐसे तो साल भर की जा सकती है लेकिन सर्दियों में इसकी खेती ज्यादा होती है.

बैंगन

बैंगन की खेती भी ऐसे तो सालों भर होती है लेकिन नवंबर में बैंगन की बुआई करने पर जनवरी तर इसमें सब्जियां आ जाती है.

टमाटर

टमाटर की खेती के लिए नवंबर को सबसे माह माना गया उपयुक्त है. क्योंकि इस महीने में पाला नहीं गिरता है.

फूल गोभी

नवंबर महीने में फूल गोभी की खेती करके आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

धूप वाली जगह

ध्यान रहे कि इन सब्जियों को ऐसी जगह पर लगाए जहां 5-7 घंटे की धूप कम से कम आती हो.

बीजों की बुआई

इन फसलों का बीजों की बुआई करने के बाद 10 से 15 दिन में ये अंकुरित होने लगते हैं.

खेती के टिप्स

नवम्बर में इन सभी सब्जियों के बीज सर्दियों के शुरुआत से पहले लगा लेना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story