General Knowledge: कौन सा जानवर कष्ट होने पर इंसानों की तरह है रोता?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Dec 09, 2024

जीव-जंतु

ईश्वर ने धरती पर विभिन्न-विभिन्न प्रकार के जीव-जंतुओं की रचना की है. किसी जीव की रचना छोटे आकार में हुई है, तो किसी की बड़े. किसी को शाकाहारी बनाया है, तो किसी को मांसाहारी.

इंसानों की तरह रोना

बहुत जीव तो ऐसे हैं, जो कष्ट होने पर इंसानों की तरह ही रोता है. चलिए हम आपको ऐसे जीवों के बारे में बताते हैं.

जंगली भालू

जब जंगली भालू को चोट लगत जाती है और वो घायल हो जाता, तब वो इंसानों की तरह ही रोता है.

जानवर

इसके अलावा, कुछ और जानवर भी ऐसे हैं, जो इंसानों की तरह ही रोता है या आवाजें निकालता है.

चिंपांजी

इंसानों के सबसे करीबी रिश्तेदारों में से एक है चिंपांजी, अपने किसी साथी या बच्चे के खो जाने पर इंसानों की तरह ही रोता और आवाजें निकालता है.

लायरबर्ड इको

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के तारोंगा जू में पाए जाने वाली लायरबर्ड इको चिड़िया, इंसानों की तरह बच्चों की आवाज में रोती है. इसे नकलची चिड़िया के नाम से भी जाना जाता है.

मादा बिल्ली

मादा बिल्लियां भी इंसानी बच्चों के तरह आवाज निकालती और रोती है. मादा बिल्लियां संभोग के मौसम में ऐसी आवाजें निकालती हैं.

गीदड़

अक्सर रात में गीदड़ रोता है, जो सुनने में लोगों को ऐसा प्रतीत होता है कि कोई इंसानी बच्चा रो रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story