Ghee ke fayde: पैर के तलवों में घी लगाने से होते हैं कई बेहतरीन फायदे

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 29, 2023

Ghee

आयुर्वेद के अनुसार, घी में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं.

Ghee ke fayde

खासकर सर्दियों में इसका सेवन करने से कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है.

Applying Ghee On Feet Sole

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पैर के तलवों में घी मालिश करना भी सेहत के लिए काफी लाभकारी होता है.

Fatigue goes away

रोजाना पैर के तलवे में घी लगाने से थकान दूर होती है और शरीर में फुर्ती आती है.

Relief from irritation

अगर आपके पैरों में जलन होती है, तो घी तलवों में घी लगाना फायदेमंद हो सकता है.

Relief from cold

सर्दियों में होने वाले सर्दी-जुकाम की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी आप पैर के तलवों में घी लगा सकते हैं.

Strong bones

इससे जोड़ों का दर्द दूर होता है और हड्डियां मजबूत बनती हैं.

Solve insomnia problem

पैर के तलवों में घी मालिश करने से अनिद्रा की समस्या दूर होती है.

Skin care

साथ इससे स्किन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं और चेहरा खीला-खीला नजर आता है.

VIEW ALL

Read Next Story