Glass Bridge: अमेरिका नहीं बल्कि बिहार में भी हैं ग्लास ब्रिज, इस पर जाते ही थम जाती है लोगों की सांसे

Kajol Gupta
Mar 16, 2024

ग्लास ब्रिज

बिहार के नालंदा के राजगीर में ग्लास ब्रिज है. ये शीशे का ब्रिज इतना खूबसूरत है कि हर कोई इसे देखना चाहता है और दूर-दूर से लोग आते है.

शीशे का ब्रिज

शीशे का ब्रिज भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी चर्चित है. ये ब्रिज पर्यटकों को अपनी और काफी आकर्षित करता है.

Glass Bridge

बिहार का ये शीशे का ब्रिज चीन के हांगझोऊ प्रांत में बने 120 मीटर ऊंचे कांच के पुल की तर्ज पर ही बना है.

Bihar Glass Bridge

इस शीशे के ब्रिज को काफी मजबूती से बनाया गया है. जिसके वजह से इस ब्रिज पर आसानी से एक बार में 40 लोग चल सकते हैं.

बिहार ग्लास ब्रिज

इस शीशे के ब्रिज के ऊपर चढ़ने के बाद लोगों की सांसे थम जाती है. इस पर जाने पर ऐसा लगेगा मानों जैसे आप हवा में चल रहे हों.

बिहार शीशे का ब्रिज

वहीं इस ग्लास ब्रिज पर जाने के बाद यदि आप नीचे देखेंगे तो आपको ऐसा लगेगा की आपके नीचे कोई जमीन नहीं है और आप नीचे गिर जाएंगे.

Bihar Glass Bridge

बता दें कि इस ग्लास ब्रिज की जमीन से ऊंचाई 200 फीट है और ये ब्रिज 6 फीट चौड़ा है.

Bihar Glass Bridge

बिहार का ये शीशे का ब्रिज भारत का दूसरा ब्रिज है. पहला शीशे का ब्रिज चीन में है.

बिहार शीशे का ब्रिज

इस शीशे के ब्रिज पर जाने के लिए आपको 200 रुपये खर्च करने होंगे. दरअसल, इस ब्रिज पर जाने के लिए आपको एंट्री फीस 50 रुपये का टिकट लेना होगा और फिर इस पुल पर घुमने के आपको 150 रुपये चुकाने होंगे

VIEW ALL

Read Next Story