Hair Care Tips: महंगे शैंपू की जगह इन आयुर्वेदिक चीजों का करें इस्तेमाल, होगा 10 गुना अधिक लाभ

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 03, 2023

Healthy Hair

लंबे, घने और काले बाल किसे नहीं पसंद, लेकिन इसके लिए बालों की अच्छे से केयर करना बहुत जरूरी है.

Hair Care Products

बाजार में कई सारे ऐसे हेयर केयर प्रोडक्ट्स मिलते हैं जो हेल्दी और स्ट्रांग हेयर का दवा भी करते हैं, लेकिन ये काफी महंगे होते है.

Ayurvedic Powders

ऐसे में आज हम आपको कुछ आयुर्वेदिक पाउडरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आप बाल धो सकते हैं.

Shikakai, Amla and Reetha

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक शिकाकाई, आंवला और रीठा बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है, इससे बाल धोने से कई परेशानियां दूर होती हैं.

Step 1

इससे बाल धोने के लिए सबसे पहले तीनों शिकाकाई, आंवला और रीठा के पाउडरों को बराबर मात्रा में निकाल कर अलग रख लें.

Step 2

फिर एक बर्तन में 1 थोड़ा सा पानी उबालकर उसमें इन पाउडरों का मिश्रण डालकर अच्छे से मिला लें.

Step 3

जब पानी ठंडा हो जाएं, तो उसे बालों में लगाकर नॉर्मल पानी से हेयर वॉश कर लें.

Homemade Herbal Shampoo

इन आयुर्वेदिक पाउडरों के इस्तेमाल से आपके बालों में जमी गंदगी दूर होगी और ऑयली हेयर से छुटकारा मिलेगा.

Hair Care Tips

इसके अलावा हेयर फॉल और दोमुंहे बालों की समस्या दूर होगी और बाल मजबूत होंगे.

VIEW ALL

Read Next Story