Skin Care Tips: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए महंगी क्रीम के बदले चेहरे पर लगाएं कच्चा दूध

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 03, 2023

Milk

दूध न सिर्फ सेहत के लिए बल्कि स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है.

Raw milk

खास करके कच्चे दूध के इस्तेमाल से त्वचा मुलायम, कोमल और चमकदार बनती है.

Raw milk benefits

इसमें लैक्टिक एसिड, एक्ने फाइटिंग एजेंट और विटामिन ए पाया जाता है जो स्किन से संबंधित समस्याओं को दूर करता है.

Raw milk for glowing skin

कच्चे दूध को चेहरे पर लगाने का सबसे आसान तरीका है कि उसमें बिना कुछ मिलाएं उसे डायरेक्ट चेहरे पर लगा लिया जाएं.

Step 1

रोजाना सुबह एक कटोरी में कच्चा दूध लेकर रूई की मदद से चेहरे पर लगा लें और 2 से 3 मिनट तक मलें.

Step 2

कुछ देर बाद आपको डेड स्किन सेल्स चेहरे से हटती हुई नजर आने लगेगी.

Step 3

इसके बाद चेहरे को सादे पानी से धोकर साफ कर लें.

Step 4

इस तरह से कच्चे दूध को चेहरे पर लगाने से न सिर्फ टैनिंग कम होगी बल्कि चेहरे की चमक भी बढ़ेगी.

Skin Care Tips

अगर आप साद दूध नहीं लगानी चाहती है, तो आप इसमें हल्दी, मुल्तानी मिट्टी या शहद मिला सकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story