Potato History: जानें कब शुरू हुई थी आलू की खेती, भारत आने के पीछे क्या है कहानी

Nishant Bharti
May 16, 2024

आलू की खेती पहले कहां हुई

एक रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण अमरीका के एंडीज़ में 8,000 साल पहले आलू की खेती शुरू की गई थी.

आलू पर दावा

अमरीका में इदाहो के किसान और इटली के लोग आलू पर पेरूवासी जितना ही अपना दावा करते हैं.

आलू का इतिहास

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पेरू के लोग 16वीं शताब्दी तक आलू को जानते थे.

आलू के नमूने

पेरू की राजधानी लीमा के एक उपनगर में बनाए गए एक केंद्र से हजारों तरह के आलू के नमूने मिले हैं.

आलू की खेती कहां शुरू हुई

कैरेबियन द्वीप पर आलू की खेती शुरू हुई थी. उस समय आलू को कमाटा और बटाटा कहा जाता था.

आलू का इतिहास

जिसके बाद 16वीं सदी में बटाटा स्पेन पहुंचा. यहां से यूरोप पहुंचने के बाद इसका नाम पटोटो रख दिया गया.

दुनिया में आलू

बताया जाता है कि कोलंबस जब पूरी दुनिया की यात्रा पर निकला था तब अपने साथ वो आलू को लेकर अलग-अलग महाद्वीपों तक गया था.

भारत में आलू

ऐसा दावा किया जाता है कि पुर्तगाली और डच व्यापारी अपने साथ भारत में आलू लेकर आए थे.

वारेन हिस्टिंग्स

भारत में आलू को बढ़ावा देने का श्रेय वारेन हिस्टिंग्स को जाता है. वारेन हिस्टिंग्स 1772 से 1785 तक भारत के गर्वनर जनरल थे.

दुनिया की अहम फसल

चावल, गेंहू और मक्का के बाद आलू आज दुनिया की चौथी सबसे अहम फसल बन गई है.

VIEW ALL

Read Next Story