Black Lips: क्या आपके भी होंठ हैं काले? तो आप भी करते हैं ये गलतियां, तुरंत सुधार लीजिए

Shailendra
Jun 17, 2024

पानी पीना चाहिए

हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि हमें दिन भर में शरीर कम से 8 से 10 गिलास पानी पीना चाहिए, ताकी शरीर में पानी की कमी न रहे.

हेल्थ एक्सपर्ट

जब पानी की कमी होती है, तब होंठ भी काले हो सकते हैं. ऐसा हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं.

सन प्रोटेक्शन

आप जब बिना सन प्रोटेक्शन के धूप में निकलते तो होंठ की स्किन डैमेज हो सकत है, इसकी वजह से वह काला हो जाता है.

सस्ती लिपस्टिक्स

सस्ती लिपस्टिक्स का यूज करने से बचना चाहिए. क्योंकि इनमें अक्सर खराब केमिकल्‍स का इस्तमाल होता है. जिसकी वजह से होंठ का काले होते हैं.

नमी बनाए

अगर आपके होंठ सूख रहे हैं तो उनकी नमी बनाए रखने के लिए लिप बाम को लगाना चाहिए. होंठों को सूखने ना दीजिए.

धूम्रपान

धूम्रपान करने से भी होंठों को काफी नुकसान पहुंचता है. स्मोकिंग की वजह से ये काले होने लगते हैं. धूम्रपान करने से बचना चाहिए.

मॉइस्चराइजिंग

अपने होंठों की सही देखभाल नहीं करने से भी वह काले हो जाते हैं. होंठों की सफाई, मॉइस्चराइजिंग करना चाहिए.

लिप बाम

होंठ चबाने की आदत से भी ये काले हो जाते हैं. इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए. साथ ही लिप बाम लगाना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story