प्राचीन काल में महाराजाओं को रानियां कैसे आकर्षित करती थी?
Kajol Gupta
May 30, 2024
नहीं होते थे ब्यूटी पार्लर
पहले के जमाने में महिलाओं के पास खुद को सुंदर बनाने के लिए आज के जमाने जैसे ब्यूटी पार्लर नहीं हुआ करते थे.
तरह-तरह के प्रोडक्ट्स
इसी के साथ आज के जमाने जैसे तरह-तरह के प्रोडक्ट्स भी नहीं होते है. जिससे महिलाएं खुद को सुंदर बना सकें.
रानियां काफी सुंदर होती थी
इसके बावजूद पुराने जमाने की रानियां काफी सुंदर हुआ करती थी. प्राचीन काल में कई युद्ध केवल रानियां को हासिल करने के लिए हुए थे.
खूबसूरत रानी के साथ राजा बिताता था ज्यादा समय
वहीं प्राचीन काल में राजा की कई रानियां होती थी. राजा केवल सबसे खूबसूरत रानी के साथ ज्यादा वक्त बिताता था और खूबसूरत रानी का ही सबसे ज्यादा हक धन दौलत पर होता था.
आयुर्वेदिक चीजों का इस्तेमाल
प्राचीन काल में रानियां अपनी खूबसूरती और जवानी बनाए रखने के लिए कई काम करती थी. वे अपनी खूबसूरती बनाए रखने के लिए केवल आयुर्वेदिक चीजों का इस्तेमाल करती थीं.
त्वचा से आती थी गुलाब की खूशबू
पुराने जमाने में रानियां नहाने के पानी में दूध और गुलाब के पत्ते डालकर नहाया करती थी. जिसके वजह से शरीर कोमल और सुंदर बना रहता था और उनकी त्वचा से गुलाब की खुशबू आती थी
त्वचा रहती थी मुलायम
प्राचीन काल में रानियां अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए दूध के पाउडर में अंडे की सफेदी, नींबू का रस और मदिरा को मिलाकर चेहरे पर लगाती थी. इससे उनकी त्वचा मुलायम और जवां दिखती थी.
दिखती थी जवां
रानियां गधी के दूध में जैतून और शहद मिलाकर स्नान करती थी. इससे उनकी त्वचा जवां और खूबसूरत दिखती थी.
त्वचा हो जाती थी कोमल
इसी के साथ नहाने के दौरान रानियां पानी में चंदन पाउडर, केसर, दूध, गुलाब जल और कुछ जड़ी बूटियां मिलाकर स्नान करती थी. इससे उनकी त्वचा काफी कोमल रहती थी.
(यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसकी पुष्टि Zee News नहीं करता है.)